Nursery Admissions Begins in Noida and Greater Noida

नोएडा के कुछ स्कूलों में सेशन 2016-17 के लिए नर्सरी ऐडमिशन का प्रोसेस शुरू हो चुका है तो कई में आज से शुरू हो जाएगा। अधिकतर स्कूलों में एक हफ्ते तक ऐडमिशन फॉर्म मिलेंगे। इसके बाद क्राइटीरिया में फिट बैठने वाले पैरंट्स को कॉल करके इंटरैक्शन के लिए बुलाया जाएगा। इस पूरे प्रोसेस के बाद ही स्कूल मैनेजमेंट ऐडमिशन वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट निकालेगा। इस बार कई स्कूलों में नर्सरी ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।

समरविले स्कूल की प्रिंसिपल एम. एन. अरुलराज ने बताया कि उनके यहां 19 अगस्त से नर्सरी ऐडमिशन के लिए फॉर्म मिलने लगेंगे। फॉर्म का कोई चार्ज नहीं है। 29 अगस्त तक फॉर्म दिए जाएंगे। उसके बाद इंटरैक्शन प्रोसेस होगा। नेहरू इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल एलिना दयाल ने बताया कि 19 अगस्त से लेकर अगस्त के अंतिम सप्ताह तक नर्सरी ऐडमिशन के लिए फॉर्म मिलेंगे। फॉर्म की कीमत 500 रुपये है। ऐडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले करीब 100 पैरंट्स को बुलाया जाएगा। अक्टूबर से पहले ही ऐडमिशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।






ग्रेटर नोएडा में भी नर्सरी ऐडमिशन शुरू: ग्रेटर नोएडा में भी नर्सरी ऐडमिशन की रेस शुरू हो गई है। अच्छे स्कूलों में ऐडमिशन की चाहत में पैरंट्स कई स्कूलों के प्रॉस्पेक्ट्स खरीद रहे हैं। हालांकि इसे जमा करने की प्रक्रिया अगले महीने ही शुरू होगी। कई स्कूलों ने अभी ऐडमिशन ओपन नहीं किया है। डीपीएस, ग्रेटर नोएडा में हिंदी के एचओडी विनोद कुमार ने बताया कि नर्सरी में ऐडमिशन की जानकारी लेने के लिए पैरंट्स आने लगे हैं। उनके यहां अगस्त के लास्ट वीक से ऐडमिशन शुरू होंगे। यह प्रक्रिया अक्टूबर तक चलेगी। रायन इंटरनैशनल की प्रिंसिपल सुधा सिंह ने बताया कि उनके यहां 40 फॉर्म बिक चुके हैं।





EWS की सीटें हुईं कम : अब तक प्राइवेट स्कूलों में 25 पर्सेंट ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) कोटे की सीटें होती थीं। स्कूल मैनेजमेंट्स का दावा था कि ये सीटें भर नहीं पाती थीं। नेहरू पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल एलिना दयाल ने बताया कि जुलाई में एजुकेशन डिपार्टमेंट के जोनल हेड के मेरठ स्थित दफ्तर से लेटर आया था जिसमें इस कैटिगरी की सीटें 10 फीसदी करने को कहा गया है। ये लेटर जुलाई के अंतिम सप्ताह में मिला है।

ऐडमिशन के लिए इन आधार पर मिलेंगे पॉइंट्स

सिब्लिंग : अगर स्कूल में पहले से बच्चे के भाई-बहन पढ़ते हैं तो पॉइंट्स मिलेंगे।
डिस्टेंस : घर से स्कूल की दूरी कितनी है यह महत्वपूर्ण होगा।
स्टाफ कोटा : स्कूल में काम करने वालों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अलम्नाइ : बच्चे के माता-पिता में से कोई उसी स्कूल से पासआउट हो।
ईडब्ल्यूएस : आर्थिक रूप से कमजोर पैरंट्स के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।

News Source- http://navbharattimes.indiatimes.com/education/admission-alert/nursery-admissions-begins-in-noida-and-greater-noida/articleshow/48539494.cms

For More Updates About Nursery Admissions 2016-17 Visit - https://www.facebook.com/NurseryAdmissionsNews

No comments:

Post a Comment